बिजली विभाग के ठेकेदार व कर्मियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप,प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: गौड़ाबौराम प्रखंड के कन्हई गांव में बिजली विभाग के ठेकेदार व उनके कर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है। इस बाबत भू स्वामी पंकज कुमार चौधरी ने स्थानीय थाना घनश्यामपुर में पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित भू स्वामी ने बताया कि बिजली विभाग के ठेकेदार लोगों को डरा धमका कर एवं गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी देकर निजी जमीन पर जबरन बिजली का पोल गाड़कर उसमें तार लगा रहे हैं। प्राथमिकी के अनुसार भू स्वामी मंदिर का पुजारी हैं। ठेकेदार उसकी निजी जमीन पर पोल लगाने पहुंचे जब उसे मना किया और पोल लगाने का आदेश पत्र दिखाने की मांग की तो ठेकेदार और उसके चार सहयोगियों ने पुजारी की कान के नीचे पिस्तौल तान दी।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…