Home Featured एनडीए सरकार में बेहतर की जा रही है आधारभूत संरचनाएं: विधायक।
2 weeks ago

एनडीए सरकार में बेहतर की जा रही है आधारभूत संरचनाएं: विधायक।

दरभंगा: केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने शुक्रवार को सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास होने वाली सड़कों में एमआर 3054 नई अनुरक्षण नीति अंतर्गत निर्मित होने वाले सड़क कलवारा रोड से कोरा पासवान टोला तक पथ की 2.20 किमी प्राक्कलन राशि 97.858 लाख टेकटार ठाकुरबाड़ी से रेलवे गुमती पार महादेव मंदिर तक पथ 1.20 किमी, राशि 77.9721 लाख एवं पीडब्ल्यूडी साढ़वाड़ा से सहनी टोला तक पथ की कुल लम्बाई 1.490 किमी, राशि 97.4254 लाख है।

Advertisement

वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सबसे अहम भूमिका सड़क की होती है। मैं अपने चार वर्ष के कार्यकाल में अबतक सैकड़ों गांव जो संपर्क पथ से वंचित थे, अनवरत प्रयास कर संपर्कता स्थापित करने का काम किया। एनडीए सरकार में आधारभूत संरचनाओं के तहत पुल पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पीने का पानी एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। और गरीबों का उत्थान किया जा रहा है। सिंहवाड़ा भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष विशुनदेव दास, जटाशंकर सिंह, दिलीप यादव, किशन गुप्ता, रंजना देवी, पवन कर्ण, उमेश पासवान, गौरी शंकर साह, शंकर झा, गंगा साह, रामबहादुर साह, सजन झा, मनटून आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…