Home Featured एयरटेल टावर से 600 एएच की दो दर्जन बैट्री चोरी।
2 weeks ago

एयरटेल टावर से 600 एएच की दो दर्जन बैट्री चोरी।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी में एयरटेल मोबाइल टावर का ताला तोड़ कर उसमें रखा गया 600 एएच की 24 पीस बैट्री चोरी कर लिया गया है। जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। ईडीयूएस टावर कंपनी के टेक्नीशियन राहुल कुमार के लिखित आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

Advertisement

टेक्नीशियन राहुल कुमार ने बताया कि चंदनपट्टी स्थित मोबाइल टावर का बैट्री डाउन होने के कारण जब वहां गया तो देखा कि बैट्री ब्रेक का लॉक तोड़ कर उसमें रखा 600 एएच के 24 पीस बैट्री को किसी ने वहां से गायब कर दिया है। जिसे अपने स्तर से काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद घटना को लेकर सदर में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। जबकि 14 नवंबर को खुटवार बीएसएनएल के दूरभाष केन्द्र का ताला तोड़ 24 पीस बैट्री चोर कर ली गई।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…