Home Featured दरभंगा में एक बार फिर बढ़ा चोरों का आतंक, बंद घर का ताला तोड़कर 16 लाख की जेवरात व नगद की चोरी।
2 weeks ago

दरभंगा में एक बार फिर बढ़ा चोरों का आतंक, बंद घर का ताला तोड़कर 16 लाख की जेवरात व नगद की चोरी।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कादिराबाद बस स्टैंड के पास राधामोहन झा के बंद घर के पीछे का गेट तोड़कर अंदर घुसे अपराधियों ने ताल तोड़ कर और घर में रखे अलमीरा का लॉक तोड़ कर उस में रखा 10 किलो चांदी से बना राधा-कृष्ण, साई बाब सहित अन्य भगवान का मूर्ति सहित 13 भरी सोने का गहना और 80 हजार नगद चोरी कर लिया गया। इस संबंध में गृहस्वामी राधा मोहन झा ने शनिवार को विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है। साथ ही एफएसएल की टीम के द्वारा वहां से कई साक्ष्य को जब्त कर ले गई है। इसके अलावा टेक्निकल टीम के द्वारा मौके से टावर डंपिंग करवाया गया है। जबकि पुलिस टीम के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अपराधियों का सुरक्षित जॉन बन गया है। आए दिन कहीं ना कहीं अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की जाती है, हाल ही के दिनों में आजमनगर में आलू-प्याज व्यवसायी के साथ गोली मार कर लूट करने की कोशिश किया गया था। वहीं, न्यास ट्रस्ट में भी गोलीबारी किया गया था। सभी घटना में पुलिस का हाथ अब भी खाली है।

Advertisement

गृहस्वामी राधा मोहन झा ने बताया कि हम पूरे परिवार 5 दिसंबर की शाम में यहां से अपने पैतृक घर मनीगाछी थाना क्षेत्र के मऊ बेहट चले गए थे। वहीं, 6 दिसंबर को वापस शाम में हम लोग जब यहां आए तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर जैसे ही भीतर गए तो अंदर घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। भीतर घर में दो अलमीरा रखा हुआ था, जिसका ताला टूटा हुआ था तथा लॉकर भी टूटा हुआ था। सारा सामान नीचे बेड पर बिखरा हुआ था।

Advertisement

आलमारी के भीतर 10 किलो वजन का राधा कृष्ण, साइन बाबा, हनुमान जी, गणेश जी सहित 7 जोड़ी चांदी का पायल और 25 पीस चांदी का सिक्का, वहीं सोने का तीन चैन, 5 जोड़ी झुमका, 4 पीस अंगूठी और दो कान का झुमका था। इसके अलावे दो गुल्लक में लगभग 20 हजार के आसपास रुपए के साथ गोदरेज में रखा 60 हजार नगद चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…