Home Featured प्रेमी जोड़े को बरामद कर दरभंगा लौट रही पुलिस वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल।
2 weeks ago

प्रेमी जोड़े को बरामद कर दरभंगा लौट रही पुलिस वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल।

दरभंगा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को लेकर वापस आ रही पुलिस की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गया घटना में दो प्रशिक्षु दारोगा, बरामद प्रेमी प्रेमिका सहित सात लोग जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया।

Advertisement

घटना में प्रशिक्षु दारोगा प्रिया कुमारी व नाबालिक प्रेमिका गंभीर रूप से घायल है। वहीं प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार, भाड़ा के गाड़ी का ड्राइवर नंदन कुमार, नाबालिक प्रेमी सहित सात लोग घायल हैं। बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व दोनों नाबालिक प्रेमी प्रेमिका अभिभावक को चकमा देकर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत प्रेमिका के अभिभावक ने थाना में दर्ज करवाया था। अनुसंधान में पता चला कि दोनों गाजियाबाद में है। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर दो प्रशिक्षु दरोगा दीपक कुमार, प्रिया कुमारी व टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मी मुकेश कुमार सहित भाड़े के गाड़ी ड्राइवर नंदन कुमार के साथ गाजियाबाद गए। दोनों प्रेमी प्रेमिका को स्थानीय थाना के सहयोग से बरामद कर गाजियाबाद से सकुशल वापस लौट रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद जिला के मटसेना थाना क्षेत्र में गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण ट्रक से टकरा गई जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि गाड़ी के टकराने के बाद गाड़ी का एयरबैग खुल जाने के कारण आगे बैठे प्रशिक्षु दारोगा और ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं लगी लेकिन पीछे बैठे प्रशिक्षु दरोगा प्रिया कुमारी टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों को गंभीर चोटें लगी। जहां अपराध अफ्रीका माहौल बन गया स्थानीय लोगों के मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकल गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने फरीदाबाद के एसपी से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। फरीदाबाद के एसपी मौके पर पहुंचकर उन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया। वही फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने का आदेश दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमिका के घर में कोहराम मच गया। सभी लोग भगवान से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और थाना का चक्कर लगा रहे हैं।

Advertisement

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं थाना में पदस्थापित दारोगा अमित कुमार, दिलीप कुमार सहित एक महिला पुलिसकर्मी को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद भेजा गया है।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…