Home Featured सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
24 hours ago

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के कथित जंगलराज से मुक्ति दिलाकर सूबे की नीतीश सरकार ने बिहार में जिस तरह से विश्वास का वातावरण बनाया है, वह प्रशंसनीय है।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने पटना में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार से औपचारिक भेंट करने के बाद बताया कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र सहित पूरे जिला में अपराधिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से डीजीपी को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े घरों में चोरी, सड़कों पर राहगीरों से हो रही लूट जैसी घटनाओं के कारण लोगों के मन में व्याप्त भय के वातावरण को दूर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। सांसद डॉ. ठाकुर ने डीजीपी से जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला के सुदूर देहाती क्षेत्रों में जहां से थाना की दूरी 20 किलोमिटर से ज्यादा है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां नए पुलिस ओपी खोलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस ओपी को थाना में अपग्रेड करने, पूरे जिला में रात्रि गश्त को नियमित करने जैसे मुद्दों को आवश्यक बताते हुए कहा कि सुशासन के माहौल को जीवंत रखने के लिए आवश्यक है। सांसद ने डीजीपी को इनके सफल कार्यकाल की शुभकामना देते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन आमजनों की विश्वसनीयता पर खड़ी उतरेगी।

Advertisement
Share

Check Also

नगर थाना व सर्किल कार्यालय का आईजी ने किया निरीक्षण।

दरभंगा: फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस की …