Home Featured डीएम के निर्देश पर शुरू हुआ अतिक्रमण मुक्त अभियान।
1 day ago

डीएम के निर्देश पर शुरू हुआ अतिक्रमण मुक्त अभियान।

दरभंगा: डीएम के निर्देशानुसार जाले प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत मे गुरुवार को वर्षों से अतिक्रमित सड़क को सीओ वत्सांक के नेतृत्व एवं कमतौल थाना की पुलिस के सहयोग से खाली कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि एक माह में मुहीम चलाकर सभी अतिक्रमित सड़कों को खाली करवा दिया जाएगा। इस क्रम में रतनपुर के वार्ड 10 में वर्षों से अतिक्रमित गली को खाली करवाने कमतौल थाना के एसआई का दल व पुलिस बल के साथ सीओ रतनपुर पहुंचे। सीओ के पहुंचते ही लोगों ने पूर्व से अंचल अमीन द्वारा चिह्नित दीवारों को तोड़ने में जुट गए। देर शाम तक उक्त गली का अतिक्रमण खाली हो गया। सीओ ने बताया कि उक्त गली को राज कुमार ठाकुर, राम आधार कुमर, इरफान व एहसान, मो. मुन्ना व मो. गुड्डू, अरविन्द कुमार ठाकुर, मोहन ठाकुर, सुदेश ठाकुर व धनेश्वर ठाकुर द्वारा अतिक्रमित किया गया था

Advertisement
Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…