बहेड़ा थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटना का हुआ उद्भेदन, मधुबनी के चार युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार कई माह से बंद घरो में हो रहे चोरी की घटना की अंजाम देने में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले के उद्भेदन करने का दावा किया है। इसे लेकर गुरुवार को एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बहेड़ा थाना पर गिरफ्तार अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि विगत 26 दिसंबर को विशेष समकालीन छापेमारी अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई के तहत मधुबनी जिला के लहेरियागंज निवासी शातिर अपराधी मंगल शाह, बिस्फी थाना क्षेत्र के सोहास गांव निवासी अमित कुमार यादव, रहिका थाना के मारड निवासी धनिक लाल पासवान एवं मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चौक निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
इन गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तीन बाइक एवं 1,56,586 रुपए नकद, 9 मोबाइल एक ताला तोड़ने वाला एक रॉड, 22 चांदी के सिक्के, चांदी के बिछिया, हनुमानी, ग्लास के साथ-साथ एक व्यक्ति का चोरी की गई पासबुक आधार कार्ड बहेड़ा बाजार के दो ज्वेलर्स के खाली पर्स एक लैपटॉप एक कैमरा चांदी के चार जोड़े पायल, छोटा तीन टॉर्च, चार घड़ी, पांच चांदी के अंगूठी एवं एक सोने की अंगूठी बरामद की है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के सरगना मंगल साह कई बार अपराधी घटनाओं में जेल जा चुका है। अभी भी उनके ऊपर विभिन्न स्थानों में हत्या एवं लूट की मामला दर्ज है। जबकि अमित कुमार यादव के ऊपर भी मधुबनी में एक आपराधिक मामला दर्ज है। जिस में ये फरार चल रहा है। एसडीपीओ कुमार ने कहा कि इस गिरोह में एक और अपराधी सक्रिय हैं, जो भागने में सफल रहा पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सभी गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है। विदित हो कि विगत 2 माह से बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बंद घरों का ताला तोड़कर हो रहे चोरी की घटना से पुलिस एवं आम जन परेशान थे। इसके उद्भेदन से क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों के अनुसार गिरफ्तार मंगल शाह थाना के बगल के एक गांव में किराये पर मकान लेकर पत्नी के साथ रहा करता था। जो दिन में नारियल बेचने का काम करता था और रात में अपने अन्य साथियों के साथ बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…