Home Featured फीडर में मेंटेनेंस का कार्य को लेकर शहर के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
January 5, 2023

फीडर में मेंटेनेंस का कार्य को लेकर शहर के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: बिजली पावर सब स्टेशन कादिराबाद 33/11 केवी नाका एक से निकलने वाली 11 केवी बाजार समिति, 11 केवी हाईवे, 11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर बंद रहेगा। कादिराबाद चौक, बापू चौक, महात्मा गांधी कॉलेज, शिवधारा, आजमनगर, रुहेलागंज, मंसार कॉलोनी, अलफगंज, अलीनगर आदि जगहों की बिजली बाधित रहेगी। इसके साथ ही बिजली पावर सबस्टेशन पंडासराय से निकलने वाली 11 केवी इमरजेंसी फीडर में सर्किट हाउस ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 10 बजे से दिन के 1 बजे तक ट्रांसफार्मर बंद रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …