निजामुद्दीन हत्याकांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमएसयू ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बदरबन्ना के मोहम्मद निजामुद्दीन हत्याकांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को अनुमंडल परिसर में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई।
एमएसयू नेता जिला पार्षद सागर नवादिया ने कहा कि अब तक 14 नामजद अभियुक्तों में सिर्फ पांच अभियुक्त को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य अभियुक्त सहित नौ फरार हैं। पुलिस फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के प्रति उदासीन है। प्रदर्शनकारियों द्वारा अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस सुरक्षा के कारण अनुमंडल परिसर में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश करने वाला एक सामाजिक कार्यकर्ता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ हुए समझौता में स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की बात हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस की वादा खिलाफी देखी गई है 45 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले का सुपरविजन है। जिला पार्षद अमित ठाकुर ने कहा कि आज गुरुवार को डीएसपी से सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है, उनसे आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में कन्हैया, अमित रोहित मिश्रा, कुणाल सिंह, गुड्डू शहजा, अहमद सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…