संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया डीएमसीएच।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली में बुधवार की रात एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जिसकी पहचान महादलित टोला के अरुण राम के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के घर से शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। चर्चा है कि रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान वह जख्मी हुआ। हालांकि मृतक के परिजन ने पुलिस को कहा है कि अरूण राम बुधवार की रात दस बजे ट्यूबवेल के चबूतरा पर गिरने के बाद अचेत होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक के माथे व मुंह पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए हैं। बताया जाता है कि वह राज मिस्त्री का कार्य करता था। घरवालों के कहना है कि घटना के समय उसकी पत्नी रागिनी देवी मायके गई हुई थी। पति की मौत की खबर के बाद अपने घर पहुंची है। पिता की मौत पर पुत्र राजा व विकास बेसुध होकर पिता के शव को निहार कर रो रहे थे बेटी आरती कुमारी के आखों से लगातार आंसू बह रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। हर कोई इस घटना से हतप्रभ था।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …