Home Featured ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगो ने किया सड़क जाम।
January 6, 2023

ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगो ने किया सड़क जाम।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: गुरुवार की देर रात पतोर ओपी क्षेत्र के अनार कोठी के निकट हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि शोभनाथपट्टी का रहने वाला सचिन पासवान अपने गांव के ही एक अन्य युवक अजीत पासवान के साथ सुरहाचट्टी से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह अनार चौक के पास अपने गांव की तरफ मुड़ा, लहेरियासराय की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Advertisement

घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने अहले सुबह से ही बांस बल्ले से बहेड़ी – लहेरियासराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पतोर ओपी की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच हायाघाट की प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने पहुंच कर तत्काल कबीर अंत्येष्टि एवं पारिवारिक लाभ की राशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की। साथ ही आपदा सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे और तत्काल आपदा सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग पर अड़े रहे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …