Home Featured सांसद ने एयरपोर्ट के निदेशक के साथ की समीक्षा बैठक, मैथिली में उद्घोषणा करने का दिया निर्देश।
January 6, 2023

सांसद ने एयरपोर्ट के निदेशक के साथ की समीक्षा बैठक, मैथिली में उद्घोषणा करने का दिया निर्देश।

दरभंगा: एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन सह सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक सत्येंद्र झा के साथ एयरपोर्ट के विकास, विस्तार एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

Advertisement

सांसद ने एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा नहीं होने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हर हाल में मैथिली में उद्घोषणा करने का निर्देश दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर मखाना स्टॉल की व्यवस्था करने को भी कहा। सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए वे मंत्रालय में संवाद करेंगे। उन्होंने कहा की सीसीआर बिल्डिंग बनकर तैयार है। आने वाले दिनों में जल्द इसका उद्घाटन एवं 2.4 एकड़ में बन रहे टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास होगा। बैठक के क्रम में उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार एवं ईस्टर्न रीजन के आरईडी मनोज गंगल से भी फोन पर बात कर कई निर्देश दिए। बैठक के बाद सांसद ने 2.4 एकड़ जमीन पर 36 करोड़ की लागत से भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे टर्मिनल बिल्डिंग का भी निरीक्षण कर उसे समय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 54 एकड़ जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए हस्तांतरित किया जाना प्रस्तावित है। यह जमीन मिल जाने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट का विकास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तर्ज पर होगा।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …