राजेश हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार।
दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के करकौली गांव निवासी रामबाबू साहु के पुत्र राजेश साहु हत्याकांड में पुलिस को तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपितों के नाम गांव के ही प्रकाश साहु, शिव कुमार साहु व सुधा देवी बताए जाते हैं।
इन तीनों को पुलिस ने विशेष छापेमारी में समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी की रात आठ बजे के करीब हुई मारपीट में आरोपितों ने युवक राजेश साहु को लाठी-डंडे, तलवार आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान पटना में 12 जनवरी की अहले सुबह राजेश की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस से मृतक के बहनोई शिवशंकर साहु के बयान पर घनश्यामपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में तीनों गिरफ्तार आरोपितों सहित सुभाष कुमार साहु को नामजद किया गया था। सुभाष फरार बताया जाता है। दूसरी ओर पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दक्षिणी कसरौर गांव से मारपीट की आरोपित महिलाओं राधा देवी तथा फूलो देवी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि फरार आरोपितों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी जारी है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …