Home Featured राजेश हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार।
January 16, 2023

राजेश हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के करकौली गांव निवासी रामबाबू साहु के पुत्र राजेश साहु हत्याकांड में पुलिस को तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपितों के नाम गांव के ही प्रकाश साहु, शिव कुमार साहु व सुधा देवी बताए जाते हैं।

Advertisement

इन तीनों को पुलिस ने विशेष छापेमारी में समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी की रात आठ बजे के करीब हुई मारपीट में आरोपितों ने युवक राजेश साहु को लाठी-डंडे, तलवार आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इलाज के दौरान पटना में 12 जनवरी की अहले सुबह राजेश की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस से मृतक के बहनोई शिवशंकर साहु के बयान पर घनश्यामपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में तीनों गिरफ्तार आरोपितों सहित सुभाष कुमार साहु को नामजद किया गया था। सुभाष फरार बताया जाता है। दूसरी ओर पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दक्षिणी कसरौर गांव से मारपीट की आरोपित महिलाओं राधा देवी तथा फूलो देवी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार झा ने बताया कि फरार आरोपितों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी जारी है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …