Home Featured विधायक ने एमएमजीएसवाई योजना अंतर्गत सड़क का किया शिलान्यास।
January 16, 2023

विधायक ने एमएमजीएसवाई योजना अंतर्गत सड़क का किया शिलान्यास।

दरभंगा: विधायक जीवेश कुमार ने सोमवार को मस्सा पंचायत में एमएमजीएसवाई योजना अंतर्गत नवनिर्मीत एमएमजीएसवाई से रजोखर पोखर तक 780 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क 54 लाख 59 हजार रुपए की लागत से बनेगी।

Advertisement

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अभी तक उनके सात वर्षो के कार्यकाल में 5 करोड़ 96 लाख 68 हजार 61 रुपए का कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिसमे कुछ सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है और कुछ कार्य प्रगति पर है। आपदा राहत कोष से 74 मृत व्यक्ति के परिजन को चार-चार लाख रुपए प्रदान करवाया गया है। प्रखंड मुख्यालय, काजी अहमद उच्च विद्यालय, बसंत उच्च विद्यालय, चौधरी केदार नाथ उच्च विद्यालय, सिंहवाड़ा, बाढ़ आश्रय स्थल ढढिया और कमतौल बालक एवं बालिका उच्च विद्यालय में भव्य भवनों का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है। सिंहवाड़ा अस्पताल में आने वाले दिनों में ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन सिस्टम का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि आज देश ने एक ऐसा प्रधानमंत्री चुना है, जिसके आगे आज पूरा विश्व नतमस्तक है। चीन, जापान, रूस तथा अमेरिका सब उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के द्वारा अमर्यादित बयानबाजी किया जा रहा है जो कतई बिहार की जनता को स्वीकार नहीं है। हमलोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ चलने वाले लोग हैं । राम सुदिष्ट बैठा की अध्यक्षता और बिक्की ठाकुर के संचालन में हुए शिलान्यास समारोह में विजय कुमार चौधरी, धीरेन्द्र कुमार, नागेश्वर मुखिया, विपिन कुमार पाठक, विनय सिंह, अंजनी निषाद आदि थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…