Home Featured आगामी मार्च तक प्रत्येक रविवार को खुला रहेगा बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय।
January 16, 2023

आगामी मार्च तक प्रत्येक रविवार को खुला रहेगा बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय।

दरभंगा: बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय आगामी मार्च तक प्रत्येक रविवार को खुला रहेगा और भूमि का निबंधन कार्य चलेगा।

Advertisement

सब रजिस्टार मो सुहैल अख्तर ने बताया कि मार्च 2023 तक प्रत्येक रविवार को कार्यालय चलाकर भूमि निबंधन कार्य करवाने का विभागीय उच्चाधिकारी का आदेश है, इसका अनुपालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि बहेड़ा, मनीगाछी, घनश्यामपुर, तारडीह, बेनीपुर एवं अलीनगर के भूमि निबंधनार्थियों से अपील किया है कि रविवार को भी बहेड़ा निबंधन कार्यालय में आकर अपना जमीन का निबंधन करा सकते हैं। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …