आगामी मार्च तक प्रत्येक रविवार को खुला रहेगा बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय।
दरभंगा: बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय आगामी मार्च तक प्रत्येक रविवार को खुला रहेगा और भूमि का निबंधन कार्य चलेगा।

सब रजिस्टार मो सुहैल अख्तर ने बताया कि मार्च 2023 तक प्रत्येक रविवार को कार्यालय चलाकर भूमि निबंधन कार्य करवाने का विभागीय उच्चाधिकारी का आदेश है, इसका अनुपालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि बहेड़ा, मनीगाछी, घनश्यामपुर, तारडीह, बेनीपुर एवं अलीनगर के भूमि निबंधनार्थियों से अपील किया है कि रविवार को भी बहेड़ा निबंधन कार्यालय में आकर अपना जमीन का निबंधन करा सकते हैं। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिथिला के प्रसिद्ध पान और माखन से किया जाएगा अतिथि सत्कार : सांसद।
दरभंगा : 28 व 29 जनवरी को आहूत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। मिथिल…