Home Featured मांगों को लेकर राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना।
January 16, 2023

मांगों को लेकर राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना।

दरभंगा: सोमवार को राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना एवं अनशन रामाशीष शाह की अध्यक्षता में शुरू किया गया।

श्रम विभाग कार्यालय परिसर में शुरू अनिश्चितकालीन धरना के संबंध में धरनार्थियों ने बताया कि श्रम अधीक्षक दरभंगा द्वारा अभी तक बाल श्रमिक शिक्षक कर्मचारियों का बकाया वेतन का प्रतिवेदन बनाकर केंद्र सरकार के श्रम संसाधन विभाग को नहीं भेजा गया है। ऐसा करके बिहार सरकार के श्रम विभाग के श्रम आयुक्त पटना के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, जो कि बहुत ही निंदनीय है।

Advertisement

आंदोलनकारियों ने श्रम अधीक्षक दरभंगा से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों का बकाया मानदेय का प्रतिवेदन बनाकर श्रम संसाधन विभाग दिल्ली को भेजा जाए।

संगठन के जिला मंत्री मनोज कुमार ने बताया कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी नहीं जाती है, तबतक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।

धरना में विमलेंद्र कुमार दास, सुमन कुमार, सुखो यादव, सरोज कुमार, प्रियंका देवी, मुन्नी कुमारी आदि सहित कई अन्य शामिल थे।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …