मांगों को लेकर राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना।
दरभंगा: सोमवार को राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना एवं अनशन रामाशीष शाह की अध्यक्षता में शुरू किया गया।
श्रम विभाग कार्यालय परिसर में शुरू अनिश्चितकालीन धरना के संबंध में धरनार्थियों ने बताया कि श्रम अधीक्षक दरभंगा द्वारा अभी तक बाल श्रमिक शिक्षक कर्मचारियों का बकाया वेतन का प्रतिवेदन बनाकर केंद्र सरकार के श्रम संसाधन विभाग को नहीं भेजा गया है। ऐसा करके बिहार सरकार के श्रम विभाग के श्रम आयुक्त पटना के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है, जो कि बहुत ही निंदनीय है।
आंदोलनकारियों ने श्रम अधीक्षक दरभंगा से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों का बकाया मानदेय का प्रतिवेदन बनाकर श्रम संसाधन विभाग दिल्ली को भेजा जाए।
संगठन के जिला मंत्री मनोज कुमार ने बताया कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी नहीं जाती है, तबतक हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।
धरना में विमलेंद्र कुमार दास, सुमन कुमार, सुखो यादव, सरोज कुमार, प्रियंका देवी, मुन्नी कुमारी आदि सहित कई अन्य शामिल थे।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …