फर्जीवाड़ा कर राहत मद की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने तीन शिक्षकों को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: गौड़ाबौराम अंचल में बाढ़ राहत के लिए बनायी गयी लाभुकों की सूची में फर्जीवाड़ा कर राहत मद की राशि का गबन करने के आरोप में पुलिस ने तीन शिक्षकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गये शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय तेनुआ के शिक्षक मो. सहजाद, मो. सादिक व मध्य विद्यालय बौराम के शिक्षक संजीव पासवान हैं। मालूम हो कि गौड़ाबौराम अंचल की बौराम पंचायत में बाढ़ वर्ष 2017 के दौरान राहत मद की राशि का भुगतान करने लिए बनायी गयी लाभुकों की सूची में व्हाइटनर लगाकार बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई थी। इससे क्षुब्ध ग्रामीण मो. इरफान एवं अन्य ने डीएम से इसकी शिकायत की।
जानकारी के अनुसार डीएम ने जांच के बाद गौड़ाबौराम सीओ को स्थानीय थाने में गौड़ाबौराम के तत्कालीन सीओ शाह आलम, राजस्व कर्मचारी चितरंजन पांडेय, बौराम के तत्कालीन मुखिया मोतीउर रहमान, मनरेगा के जेई सचिन कुमार, आवास सहायक प्रताप कुमार, प्राथमिक विद्यालय बरदाहा के शिक्षक रवींद्र कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय तेनुआ के शिक्षक मो. शहजाद, मो. सादिक रसीद, मध्य विद्यालय बौराम के शिक्षक संजीव पासवान, पंचायत समिति सदस्य तरन्नुम सहित बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति के सदस्यों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
बड़गांव ओपीध्यक्ष एसके मेहता ने आरोपी शिक्षकों मो. शहजाद, सादिक रसीद व संजीव पासवान की गिरफ्तारी की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांड के अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …