विद्यालय का ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी, प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन।
दरभंगा: जिले के पतोर ओपी क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनाथ दास ने पतोर ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि विद्यालय के कार्यालय के बगल में अवस्थित कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्पीकर का मशीन एवं माइक चुरा कर ले गए। वे बुधवार को जब वह विद्यालय पहुंचे तो इसकी जानकारी उन्हें मिली।
इसके बाद वे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नारायण जी झा एवं ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
आगे उन्होंने कहा है कि विद्यालय में कोई रात्रि प्रहरी नहीं है और चोरों द्वारा एमडीएम के लिए रखे गए चावल वाले कमरे का भी ताला तोड़ने का चोरों ने प्रयास किया है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में इससे पहले तक इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी। लोगों का कहना है कि विद्यालय के सटे ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भी अवस्थित है। इसलिए पुलिस इस क्षेत्र में एक गार्ड की नियुक्ति करना चाहिए। इससे बैंक एवं विद्यालय की सुरक्षा हो सकेगी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …