Home Featured नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन।
January 26, 2023

नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन।

दरभंगा: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

इस अवसर पर प्र.पु.अ.नि. (परिचारी) प्रिया राज ) द्वारा परेड का समादेशन किया। द्वितीय परेड समादेशक प्र.पु.अ. नि.(परिचारी) स्वाति चौधरी द्वारा किया गया।

परेड में बी.एम.पी-13, डी.ए.पी . डीएपी महिला, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी बालक सीनियर, एनसीसी बालिका, स्काउट बालक, स्काउट बालिका एवं फायर बिग्रेड के एक-एक प्लाटुन जवानों ने भाग लिया। इस परेड की विशेषता रही कि दिव्यांगजन कि एक टुकड़ी भी बैटरी चालित ट्राई साइकिल से परेड के अंत में अपनी सहभागिता प्रदान की।

Advertisement

इस अवसर पर क्रमशः वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा ललन मोहन प्रसाद को समादेशक एवं परेड में शामिल जवानों द्वारा उचित सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर मंच पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, कर्नल अजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयुक्त मनीष कुमार ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि- “आज 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, माननीय जन प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण दरभंगा जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाइयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों।

Advertisement

सर्वप्रथम आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। साथ ही आप सभी को देश के 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।

इस पावन अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का तथा संविधान के वास्तुकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का शत-शत नमन करते हैं।

सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिले में शत-प्रतिशत सरजमीं पर उतारा जा रहा है।

बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत दरभंगा जिला में 574 तालाब एवं 558 सार्वजनिक कुआँ का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करवाया गया है। 2,368 कुआँ एवं चापाकल के समीप सोख्ता का निर्माण करवाकर जल को पुनः रिचार्ज किया जा रहा है।

Advertisement

बिहार का पहला फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट दरभंगा में बनवाया गया है, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है ताकि परंपरागत ऊर्जा पर हमारी निर्भरता कम हो और कम से कम कार्बन का उत्सर्जन हो सके।

मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-1 एवं पार्ट-2 के अंतर्गत सभी 14 योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, नाली- गली की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत जिले के सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर 10 एवं सभी वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट चरणवार लगवाये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5,521 विद्यार्थियों को लगभग 102 करोड़ रुपए शिक्षा ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में अनेक माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार छात्र-छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, छात्र/छात्राओं को साईकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति तथा पका हुआ भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में 98 प्रतिशत बच्चे विद्यालय से जुड़ हुए हैं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान किए जा रहे हैं। शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या शुन्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है। ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में लगातार मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है।

दरभंगा के लगभग 08 लाख 41 हजार राशन कार्डधारियों को सरकारी दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 92 हजार कार्डधारियों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं पी.एच.एच. कार्डधारी को प्रति सदस्य 05 किलोग्राम मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4 एकड़ भूमि में 164 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक भव्य तारामंडल-सह-विज्ञान संग्रहालय बनवाया गया, जिसका उद्घाटन 12 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया, जिसमें सौरमंडल के ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति एवं खगोलीय घटनाओं की जानकारी 2डी एवं 3डी फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी।

जिले में पथ निर्माण विभाग द्वारा 10 बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जारी है, जिनमें देकुली-सिसौनी, बहेड़ी-भच्छी-उज्जैना पथ, रजवाड़ा-तरौनी पथ, हवाई अड्डा से बरही पथ शामिल हैं। बाढ़ से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 240 किलोमीटर तटबंध में सुदृढ़ीकरण एवं ऊँचीकरण का कार्य करवाया गया है। कुशेश्वरस्थान को प्रतिवर्ष की बाढ़ से बचाने हेतु फुहिया-सिरनिया बांध, कमला बलान तटबंध के 2800 मीटर में ऊँचीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया गया है।

दरभंगा के लिए प्रसन्नता की बात है कि 600 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक प्रेक्षागृह चालू हो गया है।

कर्पूरी छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बहुउद्देशीय भवन, बालिका छात्रावास एवं आईटी पार्क सहित अनेक बड़े संस्थानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए कुल – 6 राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास संचालित है। अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें आवासन, भोजन, वस्त्र, पठन-पाठन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

3.90 लाख वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। 6,810 परिवारों को कबीर अन्येष्ठि, 432 लाभुकों को राष्ट्रीय परिवार लाभ, 71 लाभुकों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ, 67 नवविवाहित जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 38 दिव्यांग जोड़ों को मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान, 484 लाभुकों को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना से लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत 14,682 कन्या लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।

समाज सुधार एवं मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत लोगों में निरंतर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता की जा रही है। विगत वर्ष जिले में 42 हजार छापेमारी की गई एवं 3,890 अभियोग दर्ज कराते हुए 5,741 लोगों की गिरफ्तारी एवं 328 वाहन जप्त किये गये। इसमें से 20 अभियुक्तों को 05 वर्षों का कारावास एवं 3,210 अभियुक्तों को जुर्माना की सजा दिलवायी गयी। ताड़ी व शराब के कारोबार से जुड़े 1,563 परिवारों को सतत् जीविकोपार्जन का लाभ दिया गया है।

जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 42 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन कर लगभग 05 लाख परिवारों के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया गया है।

स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना चलाया जा रहा है।

आज इस पुनीत अवसर पर हम समाज के सभी लोगों का आहवान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर स्वास्थ्य एवं समृद्ध देश का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे।”

इस अवसर पर 10 विभागों द्वारा अपने विभाग के महत्वपूर्ण योजना/कार्यक्रम की झांकी प्रस्तुत की गई- जिनमें जीविका द्वारा दीदी की रसोई, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय अपशिष्ट प्रबंधन एवं गोबारधन, नगर निगम द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार, पीएचइडी द्वारा जल संरक्षण, आत्मा, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा मखाना उत्पाद एवं विकास, उत्पाद विभाग द्वारा मद्यनिषेध एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास रूम पर झांकी निकाली गई।

इनमें आईसीडीएस की झांकी को प्रथम स्थान, जिला जल स्वच्छता समिति की झांकी को द्वितीय स्थान, मिथिलांचल की पहचान मिथिला मखाना की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

परेड में प्लाटून संख्या-5 को प्रथम स्थान, एनसीसी बालक सीनियर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं दिव्यांगजन की टुकड़ी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण प्रसाद गुप्ता को आयुक्त द्वारा, जगदीश साह को विधायक बेनीपुर द्वारा, हरेंद्र प्रसाद सिंह को केवटी के विधायक द्वारा, इंदु नारायण मिश्र को जिलाधिकारी द्वारा एवं जगदीश प्रसाद झा को पुलिस महा निरीक्षक के द्वारा पाग एवं चादर से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया गया, इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प के माध्यम से दरभंगा का ग्लोबल मार्केटिंग किया जा सकता है, इसके लिए यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बन गया।

इस एप्प से मखाना के उत्पादक एवं व्यवसाय रजिस्टर कर जुड़ सकते हैं, इस एप्प के माध्यम से मखाना उत्पाद सर्व प्रथम क्रेता आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार बने।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …