Home Featured गणतंत्र दिवस पर आयुक्त द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ।
January 26, 2023

गणतंत्र दिवस पर आयुक्त द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ।

दरभंगा: नेहरू स्टेडियम में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस पर सरकार के कई विकास कार्यों को दर्शाया गया। वहीं इस अवसर पर दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार द्वारा दरभंगा मखाना मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से दरभंगा की पहचान मखाना की ग्लोबल मार्केटिंग की जा सकती है। इसके लिए यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का काम करेगा। इस ऐप से मखाना के उत्पादक एवं व्यवसायी रजिस्टर कर जुड़ सकते हैं. इसके माध्यम से मखाना उत्पाद सर्वप्रथम क्रेता आयुक्त मनीष कुमार बने।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …