Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।
January 28, 2023

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत अतरबेल जाले पथ पर स्थित श्याम चौक पुलिस पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक युवक कटहलिया का भोला कुमार बताया गया है। जबकि दूसरे युवक की पहचान जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी निवासी रामलखन कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए श्याम चौक पुलिस पिकेट के पास सिंहवाड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी वाहन चेकिंग कर रहे रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उनकी तलाशी में 350 एमएल की एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …