इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए शिक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन।
दरभंगा: जिला पदाधिकारी राजीव राेशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी की उपस्थिति में सभी 62 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया। सदर अनुमंडल के 52 परीक्षा केंद्रों के लिए 2113 पुरुष वीक्षक एवं 1520 महिला वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं बेनीपुर अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों के लिए 376 पुरुष वीक्षक एवं 180 महिला वीक्षक की कुल 556 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई। बिरौल अनुमंडल के सात परीक्षा केंद्रों के लिए 452 पुरुष वीक्षक एवं 156 महिला वीक्षक कुल 608 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई। इस प्रकार दरभंगा जिला के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 2941 पुरुष वीक्षक एवं 1856 महिला वीक्षक के साथ कुल 4797 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …