उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने गये मानव बल के साथ मारपीट।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान प्रखंड की महिसौत पंचायत के पई पोखर गांव में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन काटने गये मानव बल के साथ उपभोक्ता ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले को लेकर रविवार को मानव बल गंगा पासवान ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना 25 जनवरी की बतायी गयी है। घायल मानव बल गंगा पासवान का पीएचसी कुशेश्वरस्थान में इलाज किया गया है।
आवेदन में पई पोखर निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र पुलेन्द्र पासवान सहित कई लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर बिजली बिल के जमा राशि को छीन लेने तथा मीटर रिडिंग की पर्ची को फाड़कर फेंक देने का आरोप लगाया है। घायल मानव बल श्री पासवान ने बताया कि पई पोखर गांव के अरुण पासवान, मिथिलेश पासवान सहित कई अन्य उपभोक्ता कई महीनों से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। उन्हें बार बार बिजली बिल जमा करने की सूचना दी गई लेकिन वे लोग बिल जमा नहीं किये। जिससे विभाग ने संबंधित बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश मिला उसके बाद जब उक्त गांव के अरुण पासवान के घर का कनेक्शन काटकर मिथिलेश पासवान के बिजली कनेक्शन काटने गये। इसी दौरान मिथिलेश पासवान के पुत्र पुलेन्द्र पासवान सहित कई लोग बंधक बनाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बिल के जमा राशि छिन लिया तथा मीटर रिंडिंग के पर्ची फाड़कर फेंक दिया। ग्रामीणों ने घायल मानव बल को पीएचसी कुशेश्वरस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस संबंध में विभागीय कनिय अभियंता रमा शंकर सिंह ने बताया कि गांव के 100 से अधिक उपभोक्ताओं के यहां महीनों से बिजली बिल का राशि बकाया है। विभागीय निर्देश पर बकाया राशि जमा नहीं करने वालों का बिजली कनेक्शन काटने जब मानव बल गया तो कुछ लोग उसके साथ मारपीट की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मानव बल से आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …