Home Featured मिथिला और सीमांचल में आतंकी मॉड्यूल सक्रिय : बीजेपी।
January 29, 2023

मिथिला और सीमांचल में आतंकी मॉड्यूल सक्रिय : बीजेपी।

दरभंगा: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि मिथिला और सीमांचल में आतंकी मॉडॺूल सक्रिय है। बिहार की महागठबंधन की सरकार वोट बैंक की राजनीति के कारण इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है।

Advertisement

कहा गया कि पुलिस लाचार बनी बैठी है और सरकार में बैठे लोग तमाशा देख रहे हैं। सरकार के लोग कुछ भी पूछने पर कहते हैं कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। कहा गया कि इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है, यह देश की आर्थिक सशक्तीकरण का परिचायक है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। पूरा विश्व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है। महागठबंध सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये का कारण बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में प्राथमिक अर्थव्यवस्था के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे किसानों की भी हालत बदतर हो गई है। राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया है। अनियमितताओं के कारण शिक्षकों की बहाली समय पर नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में भाजपा इन सब समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम करेगी।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …