तीन दिवसीय जिला स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
दरभंगा: तीन दिवसीय जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022–23 का समापन हुआ। प्रथम सत्र के खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियो के हौशला अफजाई एवं उत्साहवर्धन के लिए मंच पर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा अवकाश कुमार, नगर अधीक्षक दरभंगा सागर झा, नगर आयुक्त दरभंगा कुमार गौरव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल ने किया।जिलाधिकारी ने कहा की दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन किया जायेगा।
अभी से वे 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुट गए हैं, साथ ही सरकार का जो स्लोगन है कि खेलेगा बिहार तो, खिलेगा बिहार उसी को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों को खेलना चाहिए।
तीसरा और अंतिम दिन के खेल प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा:- अंडर-19/ 17 /14 आयु वर्ग के रग्बी, हैंडबॉल, बॉल बैडमिंटन, वूशु , शतरंज, बास्केटबॉल , कुश्ती, तायकवांडो एवं कराटे में दोनों वर्गों का खेल अपने नियत समय से आरंभ हुआ। U-14, U-17, U-19, में क्रमशः शतरंज बालक वर्ग में शिवम् कुमार विजेता , उप विजेता आर्यन कुमार, U–17 प्रिंस कुमार विजेता, प्रकाश कुमार उप विजेता U–19 सुमंत कुमार विजेता, अनुराग कुमार उप विजेता U– 14 बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी विजेता, खुशी कुमारी उपविजेता, U –17 जेवा प्रवीण विजेता, उपविजेता कशिश कुमारी उपविजेता,U –19 रिंकी कुमारी विजेता बॉक्सिंग बालक वर्ग में U –14 गोल्ड मेडलिस्ट योगेश दुबे , अनुराग कुमार, अमरनाथ कुमार, प्रतीक कुमार, अभिषेक कुमार, उत्कर्ष कुमार, शशांक मिश्रा बॉक्सिंग U–17 गोल्ड मेडलिस्ट , अर्जुन कुमार, अनमोल ठाकुर , हर्ष कुमार झा, बॉक्सिंग बालक U–19 रोहित कुमार बालिका वर्ग में बॉक्सिंग U–17 में गोल्डमेडलिस्ट मुस्कान कुमारी, शिवानी कुमारी, U–19 बालिका वर्ग में बॉक्सिम गोल्डमेडलिस्ट इशिका कुमारी वूशु बालक वर्ग में गोल्डमेडलिस्ट U–17 आदित्य भगत, अभिगत आनंद , बिरजू कुमार, अर्जून कुमार, सूरज कुमार, रावटी रमन पासवान वूशु बालिका वर्ग में U–17 गोल्डमेडलिस्ट नंदनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, मोनिका कुमारी वूशु बालिका वर्ग में गोल्डमेडलिस्ट खुशी कुमारी, पार्वती कुमारी, भारती कुमारी, वूशु बालक वर्ग में गोल्डमेडलिस्ट U–19 कृष्णा साहू, नीतीश कुमार तकनीकी सहायक वूशु पूजा कुमारी एवं सूरज कुमार।
वहीं दलीय प्रतियोगिता U-14, U-17, U-19 बॉल बैडमिंटन में क्रमशः बालिका वर्ग में उपविजेता तरडीह, हनुमाननगर , सदर दरभंगा , विजेता हनुमाननगर दरभंगा सदर, तारडीह रहा।वहीं हैंडबॉल में विजेता कुशेश्वरस्थान, घनश्यामपुर, तारडीह तथा उपविजेता घनश्याम पुर, दरभंगा सदर, कुशेश्वरस्थान रहा। बास्केटबॉल में विजेता दरभंगा सदर, घनश्यामपुर, तारडीह तथा उपविजेता तारडीह, दरभंगा सदर, गौरबौराम रहा।
रग्बी में विजेता हायाघाट, हनुमाननगर, दरभंगा सदर वहीं उपविजेता दरभंगा सदर, हायाघाट, हनुमाननगर रहा। पुरस्कार वितरण के समय मंच पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा समर बहादुर सिंह, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार झा, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, दरभंगा जिला खो-खो एवं बॉल बैडमिंटन के सचिव रमाशंकर चौधरी, हैंडबॉल के सचिव रविन्द्र कुमार सिंह, बास्केटबॉल खेल के सचिव आशीष कुमार, खेल प्रेमी मनीष कोहली जी, के साथ साथ संतोष कुमार शर्मा मुकेश कुमार, सुनील कुमार चौधरी उपस्थित रहे। मंच संचालन रविन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने किया।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …