एफसीआई का गेंहू लदा ट्रक घर मे घुसकर अनियंत्रित होकर होकर पलटा।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शनिवार की देर रात बहादुरपुर थानाक्षेत्र के रामनगर आईटीआई मोड़ के निकट एक ट्रक अनियंत्रित को एक घर में घुस गया और पलट गया। इस ट्रक पर एफसीआई का गेँहू लदा था। इसमें किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई। ट्रक के ड्राइवर और खलासी उस दुर्घटना में घायल हो गये, जिन्हें इलाज केलिए डीएमसीएच भेजा गया।
सूचना मिलने पर बहादुरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक और उसमें लदे अनाज की सुरक्षा केलिए तत्काल चौकीदार मनीष पासवान को प्रतिनियुक्त कर दिया गया।
मौके पर मौजूद चौकीदार मनीष पासवान ने बताया कि उक्त ट्रक लहेरियासराय से बहादुरपुर एफसीआई गोदाम जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे एक पिकअप को बचाने में एक घर मे घुस गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में घायल ड्राइवर एवं खलासी को इलाज केलिए डीएमसीएच भेजा गया है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …