डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी गांव के वार्ड तीन निवासी अनिल राम ने इसी टोले के बैजनाथ राम, रामनाथ राम सहित पांच नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आरोप लगाया है कि नित्य उपरोक्त सभी स्थानीय रामनाथ राम के उकसाने पर उसकी वृद्ध माता कैलशिया देवी को डायन कह कर गाली गलौज करते हैं। बीते बुधवार की शाम सभी नामजदों ने मारपीट का प्रयास किया। वह और उसकी बूढ़ी मां भाग कर जान बचाई। बीते शुक्रवार की सुबह पुन सभी नामजदों ने उनके आवास पर धावा बोलकर मारपीट एवं हत्या का असफल प्रयास किया है। मामले का अनुसन्धान सअनि राकेश दुबे कर रहे हैं।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …