Home Featured डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज।
February 4, 2023

डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला से मारपीट, एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी गांव के वार्ड तीन निवासी अनिल राम ने इसी टोले के बैजनाथ राम, रामनाथ राम सहित पांच नामजदों के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Advertisement

आरोप लगाया है कि नित्य उपरोक्त सभी स्थानीय रामनाथ राम के उकसाने पर उसकी वृद्ध माता कैलशिया देवी को डायन कह कर गाली गलौज करते हैं। बीते बुधवार की शाम सभी नामजदों ने मारपीट का प्रयास किया। वह और उसकी बूढ़ी मां भाग कर जान बचाई। बीते शुक्रवार की सुबह पुन सभी नामजदों ने उनके आवास पर धावा बोलकर मारपीट एवं हत्या का असफल प्रयास किया है। मामले का अनुसन्धान सअनि राकेश दुबे कर रहे हैं।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …