Home Featured विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी के पद पर दस फरवरी तक होगा आवेदन।
February 4, 2023

विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी के पद पर दस फरवरी तक होगा आवेदन।

दरभंगा: विद्युत संबंधित कार्य के लिए विद्युत पर्यवेक्षक को क्षमता प्रमाणपत्र तथा तार कर्मी (वायर मैन) परमिट एवं विद्युत संवेदक को जिला स्तर पर लाईसेंस निर्गत किया जाना है। वरीय अप समाहर्ता (विद्युत) सह सदस्य सचिव टोनी कुमारी ने शनिवार को कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला विकास, सामान्य प्रशाखा, कलेक्ट्रेट से आवेदन पत्र प्राप्त कर अंतिम तिथि 10 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकेंगे। विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की मौखिक परीक्षा 12 फरवरी होगी। विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र एवं न्यूनतम अर्हता संबंधित जानकारी जिला विकास, सामान्य प्रशाखा से प्राप्त की जा सकती है।

इसे दरभंगा एनआईसी की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …