Home Featured टीकाकरण करने पहुंची एएनएम से अभद्रता, एफआईआर के लिए दिया आवेदन।
February 4, 2023

टीकाकरण करने पहुंची एएनएम से अभद्रता, एफआईआर के लिए दिया आवेदन।

दरभंगा: अलीनगर थाना क्षेत्र के हरियठ में शुक्रवार को टीकाकरण करने पहुंची एएनएम शोभा कुमारी के साथ आशा फेसिलिटेटर पूनम कुमारी के पति द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश ने अलीनगर थानाध्यक्ष वीके बृजेश को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है टीकाकरण केंद्र संख्या 56 पर पहुंची एएनएम शोभा कुमारी के साथ आशा फेसिलिटेटर पूनम कुमारी के पति मदन साहु ने अभद्र व्यवहार के साथ साथ गांव में नहीं आने की धमकी भी दी।

Advertisement

इस घटना की जानकारी पीड़ित एएनएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमलेश प्रकाश को मोबाइल पर दी। एएनएम ने पूर्व में भी दो मामले का जिक्र किया है। थाना में आवेदन आने के बाद इस मामले में सामाजिक पहल भी शुरू हो गई है।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …