नाले में मिली दो दिनों से गायब युवक की लाश।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: रविवार को शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत खान चौक के निकट सड़क किनारे खुले नाले में एक युवक की लाश मिली है। अहले सुबह खुले नाले में लाश देख इलाके में सनसनी मच गयी। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को नाले से निकलवाया।
मृतक की पहचान स्थानीय रहमगंज के पमरिया टोला निवासी मो0 इम्तेयाज उर्फ लालबाबू के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि लालबाबू वाल पेंटिंग का काम करता था। वह शुक्रवार से ही घर नहीं लौटा था। शनिवार को अपने स्तर से उनलोगों ने खोजबीन भी की। पर कहीं पता चला। रविवार की सुबह नाले में लाश मिलने की खबर पर वे दौड़े आये।
वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश भी देखा गया। पार्षद पति मुन्ना खान ने बताया कि इस खुले नाले में अक्सर हादसा होता रहता है। उन्होंने नगर निगम से कई बार इस नाले को ढकवाने की मांग की है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गयी है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …