थानाध्यक्ष की सूझबूझ से परिजनों को मिल गया मेले में बिछड़ा चार साल का बच्चा।
दरभंगा: रविवार को जिले के सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की सूझबूझ से एक खोया बच्चा परिजनों को मिल गया है। उनके इस कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। हर्षित परिजन भी उन्हें साधुवाद देते दिखे।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड में लगने वाले गौसाघाट मेला में एक 4 साल का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया था, जिसे सदर थानेदार पवन कुमार सिंह ने अपनी सूझबूझ से ढूंढ कर उसके परिजन के हवाले रविवार को कर दिया। यह बच्चा मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना के शहबाजपुर निवासी सुबोध साहनी का पुत्र बादल कुमार है।
इस कार्य में एसआई सुभाष कुमार मंडल की भूमिका भी सराहनीय रही। थानाध्यक्ष के इस कार्य से परिजन हर्ष में डूब गए और थाने पर ही बार-बार थानेदार पवन सिंह को साधुवाद देते दिखे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …