Home Featured नशे की हालत में हंगामा करते ग्राम कचहरी के पंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
February 6, 2023

नशे की हालत में हंगामा करते ग्राम कचहरी के पंच को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के भपुरा में नशे की हालत में हंगामा करते वार्ड दो के ग्राम कचहरी पंच सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान छोटू साह के रूप में हुई है। उसकी तलाशी में पॉकेट से नेपाली शराब बरामद की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को आरोपी को कोर्ट भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की रात गांव में शादी समारोह के दौरान पंच सदस्य छोटू साह नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। समझाने गए मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार साहू से उलझ कर मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस प्रशासन के जाने के बाद आरोपी फिर से नशे की हालत में हंगामा करने लगा। बीच सड़क और जाकर गाली गलौज करते नशेड़ी पंच सदस्य को पुनः पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में नशे के सेवन की पुष्टि हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …