Home Featured हत्या का आरोपी धराया, भेजा गया जेल।
February 7, 2023

हत्या का आरोपी धराया, भेजा गया जेल।

दरभंगा: सदर थाने की पुलिस ने हत्या के एक मामले के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपित की पहचान लोआम गांव निवासी मो. सुफियान के रूप में हुई है। ज्ञात हो कि एक अगस्त 2020 को लोआम के मो. जफीर अहमद की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गांव में कर दी थी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र उमर फारूक ने गांव के ही लगभग आधा दर्जन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामले में मो. सुफियान लंबे समय से फरार था।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …