Home Featured बच्ची को मिला मां के आँचल का सहारा।
February 7, 2023

बच्ची को मिला मां के आँचल का सहारा।

दरभंगा: दरभंगा के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के बच्ची को माँ का आँचल मिल गया है। मंगलवार को दरभंगा की उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस एवं ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक नेहा नूपुर की उपस्थिति में मुंबई के दंपत्ति द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से एक बच्ची को गोद लिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा अभिभावक के सभी कागजात के आधार पर बच्ची को मुंबई के दंपत्ति को गोद दिया गया।

Advertisement

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज सिन्हा तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक त्रिभुवन नाथ मिश्रा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बच्चा गोद लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है। गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …