Home Featured 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, 21 बेंचों का किया गया गठन।
February 8, 2023

11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, 21 बेंचों का किया गया गठन।

दरभंगा: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। इसमें आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई की सुविधा के लिए कुल 21 बेंच गठित किये हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा सदर के लिए 15 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर के लिए तीन बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल के लिए तीन बेंच शामिल हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों के निपटारा के लिए प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …