11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, 21 बेंचों का किया गया गठन।
दरभंगा: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा। इसमें आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई की सुविधा के लिए कुल 21 बेंच गठित किये हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा सदर के लिए 15 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर के लिए तीन बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल के लिए तीन बेंच शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों के निपटारा के लिए प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …