Home Featured लहसुन लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद।
February 9, 2023

लहसुन लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: जिले में शराबतस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छेपामारी अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को इसी अभियान के तहत बघांत एवं माऊबेहट गांव के सीमा के समीप छापेमारी कर पुलिस ने लहसुन लदे ट्रक से 339 कार्टून शराब बरामद किया है।

इसके साथ पुलिस ने मौके से शराब लदे एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कॉर्पियो वैन को भी जप्त किया है।

Advertisement

इस संबंध में बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर द्वारा एक नागालैंड नंबर लहसुन लदे ट्रक में छुपाकर शराब की खेप लाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई।

जहां से कुल 3844 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जबकि तस्कर एवं चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …