करोड़पति बनाने का लालच देकर साइबर ठग ने उड़ाए एक लाख रुपये।
दरभंगा: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के धमसाइन गांव निवासी जुबैर आलम के पुत्र मो. मजहर के खाते से साइबर अपराधी ने झांसे में लेकर एक लाख रुपये उड़ा लिया। इसके बाद खाताधारक सहित परिजनों के होश उड़ गये।
ठगी का शिकार बना मो. मजहर गुरुवार को थाने पहुंचकर अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला (15/22) दर्ज कराया। आवेदन के अनुसार बीते दो फरवरी की शाम साढ़े छह बजे उसके वाट्सऐप नंबर पर साइबर अपराधी के वाट्सऐप नंबर-9341677240 से इनाम जितने का संदेश आया। फिर फोन भी आया और उसे कुछ प्रक्रिया करने को बताया गया, इसके बाद उसके खाते में इनाम स्वरूप लॉटरी की राशि उसके खाते में जाती। प्रलोभन के झांसे में पड़कर पीड़ित व्यक्ति फोन पर वह सबकुछ बताता गया जो साइबर अपराधी द्वारा उससे पूछा जा रहा था। बताया गया कि आपके खाते में इनाम की राशि 24 घंटे के अंदर भेज दी जाएगी। इसके बाद से पीड़ित व्यक्ति मन ही मन प्रफुल्लित हो रहा था, कि अगले ही दिन वह करोड़पति होने जा रहा है। इसी क्रम में अगले दिन गत तीन फरवरी की शाम को उसके अलीनगर पंजाब नेशनल बैंक के खाते से पहली बार बीस हजार रुपये निकल गया। फिर जब तक कुछ सोचता दोबारा पचास हजार रुपये और तीसरी बार 29,999 रुपये मात्र दो मिनट के अंदर कटता चला गया।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …