Home Featured 14 से 22 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक की परीक्षा, 59 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन।
February 10, 2023

14 से 22 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक की परीक्षा, 59 परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों का हुआ रेंडमाइजेशन।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 4 हजार 797 वीक्षकों का रेंडमाइजेशन कर प्रतिनियुक्ति की गयी।जिनमें 02 हजार 941 पुरुष एवं 1856 महिला वीक्षक शामिल हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर रेंडमाइजेशन का काम जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा द्वारा किया गया।

दरभंगा सदर प्रखंड के 45 परीक्षा केंद्रों के लिए 02 हजार 113 पुरुष एवं 01 हजार 520 महिला कुल 3633 वीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

बेनीपुर अनुमंडल के 06 परीक्षा केंद्र के लिए 376 पुरुष एवं 180 महिला कुल 556 वीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

बिरौल अनुमंडल के 08 परीक्षा केंद्रों के लिए 452 पुरुष एवं 156 महिला कुल 608 वीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

Advertisement

दरभंगा जिले में कुल 57 हजार 178 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। जिनमें 27 हजार 422 छात्र एवं 29 हजार 756 छात्राएं शामिल हैं।

एमएल एकेडमी लहेरियासराय, हैरो इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी, जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा, बेनीपुर एवं ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार, बिरौल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…