ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम में ढाई हजार से ज्यादा छात्रों ने लिया भाग।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: रविवार को शहर के मिर्जापुर अवस्थित ओमेगा स्टडी सेंटर द्वारा लगातार नौवें वर्ष ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 2756 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस टैलेंट सर्च एग्जाम के माध्यम से प्राप्तांक के अनुसार आगे की पढ़ाई में जहां छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, वहीं ढेरों पुरस्कार भी उतीर्ण छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाता है। इन पुरस्कारों में लैपटॉप, बैग, घड़ी, साइकल आदि सहित कई अन्य पुरस्कार शामिल होते हैं।
इस परीक्षा का परिणाम आगामी 19 फरवरी को घोषित किया जाएगा। साथ ही उसी दिन पुरस्कार वितरण के साथ साथ करियर ओरिएंटेड सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। ओमेगा के छात्रों केलिए नया सत्र 30 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा।
मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा का मूल उद्देश्य वैसे छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करके आगे की पढ़ाई में मदद प्रदान करना है, जो प्रतिभाशाली होने के वाबजूद आर्थिक एवं सामाजिक कारणों से पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं। यदि प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं तो यह राष्ट्र केलिए भी बड़ा नुकसान है। अतः ओमेगा इस परीक्षा के माध्यम से ओमेगा में पढ़ाई केलिए छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें अपना भविष्य बनाने का अवसर प्रदान करता है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…