Home Featured वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कारवाई की मांग।
February 13, 2023

वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कारवाई की मांग।

दरभंगा: विश्व हिंदू परिषद बजरंग जिला दरभंगा के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर एवं नगर संयोजक पंकज बाड़ी ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा कर वेलेंटाइन डे के नाम पर धर्म स्थल एवं सार्वजनिक जगहों पर कपल्स द्वारा अश्लीलता पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसे करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि जिस प्रकार भारत के अंदर हिंदू सभ्यता और संस्कृति को समाप्त किया जाता है।

Advertisement

इससे लगता है कि कहीं न कहीं सनातन धर्म के अस्तित्व को समाप्त करने का कोई मुहिम चलाई जा रही है। वेलेंटाइन डे के नाम पर न जाने कितने नाबालिग लड़कियों को लव जिहाद के चक्कर में फंसाया जाता है और उसके साथ आगे जाकर शारीरिक संबंध बनाकर उस लड़की का जीवन खराब कर दिया जाता है। वहीं, कई ऐसे धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर कपल्स के द्वारा अश्लीलता किया जाता है जोकि समाज में इसका दुष्प्रभाव पड़ता है।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…