लॉज में घुसकर मैट्रिक के परीक्षार्थियों के साथ मारपीट, दो गम्भीर।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शहर के सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 के दोनार गुमटी के निकट अवस्थित एक लॉज में अज्ञात लोगों द्वारा घुसकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की शाम की बतायी जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लॉज में मैट्रिक के कई परीक्षार्थी ठहरे हुए थे। उन्हें कुछ लोगों ने आकर गाली गलौज करते हुए धमकाया और लॉज खाली कर के चले जाने को कहा। इसकी सूचना मकान मालिक एवं पुलिस को दी गयी। पुलिस ने छात्रों से मामले की जानकारी ली। उनमें से कई छात्रों ने डरकर पुलिस से स्टेशन तक छोड़ने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने दस छात्रों को स्टेशन तक पहुंचाया जिसके बाद वे सभी अपने घर चले गए।
बताया जाता है कि पुलिस के चले जाने के बाद दुबारा करीब 20-25 की संख्या में अज्ञात लोगों ने पहुंच कर लॉज में तोड़फोड़ शुरू कर दी और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। दो छात्रों का सर भी फट गया जिसे गम्भीर स्थिति में इलाज केलिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
पुलिस फिलहाल मामले में मकान मालिक द्वारा आवेदन मिलने का इंतजार करती नजर आयी और आवेदन मिलने के बाद कारवाई की बात कही गयी।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…