पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने दिया श्रद्धांजलि।
दरभंगा: बेनीपुर नगर निगम क्षेत्र के बहेड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जानकारी के अनुसार, चार साल पहले 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF की गाड़ी पर बड़ा हमला कर दिया था। इसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को देर शाम बहेड़ा हाई स्कूल के परिसर में कैंडल जलाकर और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैथिल विनय झा ने कहा कि शहीदों की शहादत को देश कभी नहीं भूल पाएगा। आज देश के अंदर मौजूद जातिगत विद्वेष और नशाखोरी सबसे बड़े दुश्मन हैं। इनसे मुकाबला हम युवाओं को करना है और हमें हर जगह देश के सिपाहियों को सम्मान देना चाहिए।
कार्यक्रम में बोलते हुए राजा झा ने कहा कि आज युवाओं में देश के प्रति जो जज्बा देखने को मिल रहा है, वह जरूरी है। हम सब को एक साथ रहकर बुराइयों से लड़ना है।
इस दौरान रोहित मंडल, नीतीश वत्स, अमन झा, पुरषोत्तम झा, मुरारी झा, राहुल कुमार, गौरव झा, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, दीपक, अविनाश कुमार एवं आयुष झा मौजूद थे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …