एडमिट कार्ड में धर्म के कॉलम में इस्लाम और मातृभाषा के कॉलम में उर्दू, परीक्षा से वंचित रहा छात्र।
दरभंगा: बिहार परीक्षा बोर्ड और स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्र अमन राज मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित हो गया। छात्र का दावा है कि उसने परीक्षा फार्म सही से भरा था। लेकिन डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर धर्म के कॉलम में इस्लाम और मातृभाषा के कॉलम में उर्दू दर्ज कर दिया गया। छात्र के सुधार कराने के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के बाद धर्म के कॉलम में इस्लाम हटाकर हिंदुज्म कर दिया गया। जबकि मातृभाषा के कॉलम में सुधार नहीं किया गया।
फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में जहां पर मातृभाषा उर्दू दर्ज है उसके ऊपर प्रिंसिपल की मुहर लगी है। छात्र अमन राज ने कहा कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आने के बाद गलती देखकर सुधार कराया। इसके बावजूद फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटियों में सुधार नहीं किया गया। जिसकी वजह से परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा। जिला स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नरेश झा ने कहा कि छात्र परीक्षा से एक दिन पहले एडमिट कार्ड में दर्ज त्रुटि की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा था। लेकिन तब तक समय निकाल चुका था।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …