Home Featured पत्रकारिता के सर्टिफिकेट कोर्स के छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र।
February 15, 2023

पत्रकारिता के सर्टिफिकेट कोर्स के छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के के पीजी हिन्दी विभाग में संचालित पत्रकारिता के सर्टिफिकेट कोर्स (सत्र 2021-22) के छात्र-छात्राओं को बुधवार को प्रमाण पत्र दिया गया। विवि के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने विभाग में आयोजित समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Advertisement

इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि पत्रकारिता जनसेवा का माध्यम है। कहा कि छात्रों को रोजगार के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। यह कोर्स ट्रेडिशनल कोर्सों से अलग है, इसलिए इसमें प्रमाण-पत्र से कहीं ज्यादा प्रतिभा की आवश्यकता है। शुद्ध लिखना और शुद्ध बोलना एक पत्रकार के लिए बहुत आवश्यक है। शब्दों की सीमा और चयन पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र साह ने कहा कि पत्रकारिता की संवेदना को समझना आवश्यक है। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मुनेश्वर यादव आदि ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आनन्द प्रकाश गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीतम कुमार मिश्र ने किया। समारोह में प्रो. उमेश कुमार, डॉ. मंजरी खरे सहित शोधार्थीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …