Home Featured राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन।
February 15, 2023

राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन।

दरभंगा: राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने बुधवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया है।

Advertisement

जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व में श्रम अधीक्षक से वार्ता के दौरान तीन सप्ताह का समय यानी छह फरवरी तक का समय लिए जाने के बावजूद अभी तक बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों का पूर्व बकाया मानदेय का प्रतिवेदन बनाकर एनसीएलपी श्रम संसाधन विभाग, दिल्ली को नहीं भेजा गया है। कहा कि बकाया मानदेय का प्रतिवेदन नहीं भेजा जाना वादाखिलाफी है। आशा कुमारी ने कहा कि जब तक हम लोगों का बकाया मानदेय का प्रतिवेदन बनाकर श्रम संसाधन विभाग, दिल्ली को नहीं भेजा जाता है और उसकी एक प्रति संघ को नहीं दिया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

धरना को संबोधित करते हुए ममता कुमारी, रानी कुमारी, मुन्नी कुमारी, संजय कुमार, सुभाष कुमार, जय कुमार आदि ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि बकाया मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षक-कर्मियों को काफी परेशानी होती है।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …