Home Featured अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत।
February 16, 2023

अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी में कृषि फॉर्म के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई।

Advertisement

सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। अधेड़ कुछ दिनों से आस-पास के गांव में मांग कर खा पी रहा था। उसकी हालत भी विक्षिप्त जैसी लग रही थी। गुरुवार की सुबह एनएच किनारे कृषि फार्म के पास उसकी लाश को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाश के बगल में उसका कंबल, मांगे गए सामान की एक गठरी सहित मूंगफली का छिलका पड़ा हुआ था। उसी के बगल में सड़क किनारे कुचला हुआ लाश पड़ा था। शरीर से खून निकल रहे थे पैर और सिर जख्मी होने के कारण लाश देखने में विकृत लग रहा था। सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …