Home Featured हथियार के बल पर डाक एजेंट से लूट।
February 16, 2023

हथियार के बल पर डाक एजेंट से लूट।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी दीवान तकिया मुहल्ले में गुरुवार की दोपहर डाकघर के एजेंट आजमनगर निवासी अमरनाथ ठाकुर से पिस्टल के बल पर 30 हजार रुपए लूट लिये गये। घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया। अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एजेंट का रुपया से भरा बैग छीन लिया। बैग में करीब 30 हजार रुपए, डाकघर की कई पासबुक और जरूरी कागजात थे। लूट के शिकार एजेंट ने बताया कि दीवान तकिया के पास बाइक से जा रहे थे। पीछे से बाइक सवार तीन लोग आये और रुकने को कहा। रुकते ही सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल सटा दी। दूसरा कंधे में टंगा बैग छीन लिया। सभी अपराधी दिखने में 25 वर्ष से कम उम्र के थे। सूचना मिलने पर विवि थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …