चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: सकतपुर थाने की पुलिस ने गत 15 फरवरी की रात गश्ती के दौरान चोरी की बाइक के साथ चोर को धर दबोचा। बताया जाता है कि गश्ती के दौरान जैसे ही बाइक चोर ने पुलिस को देखा वैसे ही बाइक पीछे कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन गश्ती में तैनात पुलिस कर्मी ने उसे खदेड़कर धर दबोचा। चोर इसी थाना क्षेत्र के ककोढ़ा निवासी दुर्गानन्द कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि बाइक चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …