Home Featured जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, ससुराल वाले पर हत्या का आरोप।
February 17, 2023

जहर खाने से नवविवाहिता की मौत, ससुराल वाले पर हत्या का आरोप।

दरभंगा: सकतपुर थाना के सकतपुर गांव के श्रवण धनकार की पत्नी गुड़िया देवी की मौत जहर खाने से हो गयी। आरोप है कि दहेज को लेकर कई दिनों से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। तंग आकर शुक्रवार को आंगन सूना पाते ही उसने जहर खाकर जान दे दी।

इस दौरान उसने दरवाजे को बंद कर लिया था। जब तक घर के लोगों को जानकारी मिली और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

थानाध्यक्ष किशोर कुणाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …